मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादाबाद। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 का फाइनल मैच हिंदू कॉलेज ने जीत लिया। केजीके कॉलेज के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में जेएसएच कॉलेज अमरोहा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन मैच अपने पाले में नहीं कर सके। रविवार सुबह टॉस जीतकर जेएसएच कॉलेज, अमरोहा की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिंदू कॉलेज की टीम ने 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। सत्यप्रकाश ने 63 रन व सचिन सिंह ने 47 रन की पारी खेली। जवाब में हिंदू कॉलेज के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जेएसएच कॉलेज की टीम 95 रन पर ही ऑलआउट हो गई। हिंदू कॉलेज ने मुकाबला 69 रनों से जीत लिया। साहुल पांड्या ने 28 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। फाइनल मैच का ...