गोरखपुर, मई 29 -- गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट, डेमोंस्ट्रेटर और नॉन-जेआर चिकित्सकों को अप्रैल माह की सैलरी अब तक नहीं मिली है। इससे चिकित्सकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम कुमार जायसवाल ने कहा कि इस बार बजट देर से आया था। इसकी वजह से वेतन में देरी हुई। अब बजट मिल चुका है और भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही सभी चिकित्सकों को उनका वेतन मिल जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...