नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने शनिवार को आयोजित अपने मासिक संवाददाता सम्मेलन में बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों से नफरती भाषणों, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और धन या बाहुबल के दुरुपयोग से बचने की अपील की। संगठन ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर गहरी चिंता व्यक्त की और सीएए विरोधी कार्यकर्ताओं की तत्काल जमानत और न्याय सुनिश्चित करने की मांग की। जमाअत के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सलीम इंजीनियर ने कहा कि बिहार के मतदाताओं को विवेकपूर्ण निर्णय लेकर ऐसे प्रतिनिधि चुनने चाहिए जो विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय जैसे असली मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हों। उन्होंने कहा कि वोट देना केवल अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का कर्तव्य है। उन्होंने चुनाव आयोग से आचार संहिता का सख्ती से पालन...