अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान गोष्ठी, पौधरोपण के कार्यक्रम हुए। सिविल लाइन मंडल, अलीगढ़ द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी निरंजनपुरी में खुले चौक में संपन्न हुई। कार्यकर्ताओं ने बारिश में कार्यक्रम में भाग लिया। मंडल अध्यक्ष पंकज वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, वहीं हरिगढ़ महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा मुख्य अतिथि और पूर्व महानगर उपाध्यक्ष पवन खंडेलवाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रमुख राष्ट्रवादी नेता थे। जिन्होंने जम्मू और कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाने के लिए काम किया। उन्होंने अनुच्छेद 370 के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई और इसके लिए व्यापक आंदोलन भी ...