बलिया, जून 18 -- बलिया, संवाददाता। नलकूप के अवर अभियंता (जेई) पर मंगलवार को कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में जेई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो ठेकेदारों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, धमकी देने तथा छीनाझपटी करने का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। नलकूप खंड द्वितीय के जेई अमरनाथ यादव ने मंगलवार को नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि पंदह साइड से काम का निरीक्षण कर खंडीय कार्यालय में पहुंचा। इसी बीच परिसर में मौजूद हरपुर मिड्ढ़ी (पुरानी बस्ती) निवासी निभर्य सिंह व रोहित सिंह ने घेर लिया। आराोप लगाया है कि दुर्व्यहार करने के साथ ही दोनों अपशब्द कहते हुए ईट-पत्थर से हमला कर दिया। वहां पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी प्रकार उन्हें बचाया। हालांकि इस घटना में उनके क...