गोरखपुर, मई 4 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र मछलीगांव के अवर अभियंता सतेन्द्र कुमार ने उसी केन्द्र पर तैनात निविदा कर्मी धर्मेन्द्र सिंह पर हमला करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। सतेन्द्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के रमवापुर गांव निवासी धर्मेन्द्र सिंह उपकेन्द्र पर निविदा कर्मी के रूप में तैनात है। वह तीन मई को धोखे से कनेक्शन जांच कराने के बहाने चाय की दुकान पर ले गया। वहां झूठा आरोप लगाते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहने लगा कि तुम्हारी जेई गिरी निकाल दूंगा और थप्पड़ से प्रहार कर दिया। जेई ने बताया कि धर्मेन्द्र सिंह अवैध कनेक्शन चलवाता है। क्षेत्र में बिल घटवाने के नाम पर कई लोगों से पैसा ले रखा है। इसका विरोध करते हुए कई बार पत्र लिखे जा चुका है। इस कारण विद्वेष की...