बस्ती, फरवरी 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। मीटर परीक्षण खंड में तैनात टीजी-टू (मीटर परीक्षक) शैलेश कुमार पांडेय को अधिशासी अभियंता ने निलंबित कर दिया है। टीजी-टू के खिलाफ परीक्षण खंड में तैनात जेई ने मारने-पीटने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए आला अधिकारियों से शिकायत की थी। मीटर परीक्षण खंड के अधिशासी अभियंता एके त्रिपाठी ने निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा है कि जेई से दुव्यवहार के आरोप में कार्रवाई की गई है। शैलेश पांडेय को उप्र सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली-1956 का उल्लंघन करने का प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कार्यालय सहायक अभियंता विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला-तृतीय बस्ती से संबद्ध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...