बस्ती, दिसम्बर 2 -- सल्टौआ, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपकेंद्र बघौड़ी, सल्टौआ के जेई सूर्यनाथ यादव की तहरीर पर वॉल्टरगंज थाने की पुलिस ने बीडीसी पति सहित तीन लोगों के खिलाफ गालीगलौज सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बीडीसी पति पर पूर्व से ही स्थानीय थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। विवाद के बाद से बिजली कर्मी सहमे हुए हैं। सोमवार को सल्टौआ बाजार में लगे ओटीएस कैम्प में जेई से किसी बात को लेकर बीडीसी पति से विवाद हो गया था। आरोप है कि जेई की किसी बात पर भड़के बीडीसी पति ने जेई को जमकर गालियां दीं और मारने के लिए दौड़ा लिया। इस दौरान वहां संचालित कैम्प की व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है। 'हिन्दुस्तान' वॉयरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। जेई ने पुलिस को दी ...