वाराणसी, जुलाई 11 -- वाराणसी। दहेज प्रताड़ना के आरोप में चित्रकूट में तैनात सिंचाई विभाग के अवर अभियंता विवेकानंद सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पहड़िया के रमरेपुर की नेहा सिंह ने तहरीर दी। बताया कि उसकी शादी 11 दिसंबर 2021 को विवेकानंद सिंह से हुई थी। ससुराल में सास इंदिरा सिंह ने गहने उतरवाकर रख लिए। कुछ दिन बाद ससुराल वालों ने कार की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर 3 जनवरी 2025 को सास इंदिरा सिंह, ससुर श्यामसुंदर सिंह, जेठ परमानंद सिंह और जेठानी गुंजा सिंह ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता के मुताबिक पति ने यह कहकर अपनाने से इनकार कर दिया कि उसके पास पहले से 3-4 गर्लफ्रेंड हैं। पति ने सर्विस बुक में पत्नी के तौर पर उसका नाम भी दर्ज नहीं कराया और नामिनी में अपनी मां का नाम दर्ज...