अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रोरावर क्षेत्र में एक बंद मकान में चेकिंग के लिए घुसने वाले जेई समेत पांच बिजली कर्मचारियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। इस आधार पर देहलीगेट पुलिस ने दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार साल 2020 में रोरावर थाना क्षेत्र के एक बंद मकान में बिजलीकर्मी चेकिंग के लिए घुसे थे। मामले में मकान मालिक वसीम ने बिजलीकर्मियों के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया। न्यायालय ने जेई सहित पांच बिजलीकर्मियों के खिलाफ वारंट जारी किए। इस पर देहलीगेट पुलिस ने गुरुवार को दो संविदाकर्मी ललित व खन्ना को गूलर रोड बिजलीघर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। तीन अन्य के वारंट अभी चल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...