देहरादून, मई 30 -- पॉवर इंजीनियर्स की यूपीसीएल मैनेजमेंट से किसी भी तरह के दबाव में न आने की अपील किसी भी तरह के दबाव में आकर प्रमोशन किए जाने पर बिना सूचना के हड़ताल की चेतावनी देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने यूपीसीएल मैनेजमेंट को भरोसा दिलाया है कि यदि जूनियर इंजीनियर संवर्ग ने किसी भी तरह की हड़ताल की तो पॉवर इंजीनियर्स कमान संभालेंगे। एसोसिएशन के महासचिव राहुल चानना ने कहा कि मैनेजमेंट प्रमोशन के मामले में किसी भी तरह के दबाव में आकर फैसला न ले। यदि दबाव में कोई फैसला लिया गया तो पॉवर इंजीनियर्स ही हड़ताल कर देंगे। एसोसिएशन के महासचिव राहुल चानना ने कहा कि यूपीसीएल में ईई के 40 पद खाली हैं। इन खाली पदों के कारण कई इंजीनियरों पर दोहरे तिहरे चार्ज हैं। ये यूपीसीएल की प्रगति के लिहाज से सही नहीं हैं। कहा ...