बुलंदशहर, अगस्त 5 -- पावर कॉरपोरेशन में सोमवार से जेई ने भी फेशियल अटेंडेंस की शुरुआत कर दी है। हालांकि सीयूजी नंबर अभी वापस नहीं लेने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि इस बीच हुई सभी कार्रवाई समाप्त होनी चाहिए। इसके बाद ही सीयूजी नंबरों को वापस लिया जाएगा। उधर, चीफ इंजीनियर संजीव कुमार का कहना है कि पूर्व में की गई कार्रवाई को नियमानुसार खत्म कर दिया जाएगा। जेई सीयूजी नंबर वापस ले रहे हैं। पावर कॉरपोरेशन के जेई व कर्मचारियों के समय से फेशियल अटेंडेंस न लगाने पर करीब 446 का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद से ही फेशियल अटेंडेंस लगाने के विरोध में 15 दिन पहले अधिकांश जेई ने सीयूजी सिम डिवीजन कार्यालयों में जमा कराकर दिए थे। इसके बाद से ही प्रदर्शन, सभा आदि कर विरोध किया जा रहा था। अब चीफ इंजीनियर के साथ जेई संघ के पदाधिकारियों की...