बस्ती, सितम्बर 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। विकास भवन के पास हुई लघु सिंचाई विभाग के जेई और बोरिंग टेक्निशियन के बीच मारपीट का मामला गर्म हो गया है। अब मुख्य अभियंता ने दोनों को निलंबित कर दिया है। इसकी पुष्टि सहायक अभियंता लघु सिंचाई बस्ती गरिमा द्विवेदी ने की। अब निलंबन और मामले की जांच अयोध्या के अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई करेंगे। बोरिंग टेक्निशियन और जेई के बीच मारपीट को लेकर दोनों के संगठनों ने भी एक दूसरे से निपटने की ठान ली थी। बताते चलें कि पिछले चार सितम्बर को विकास भवन में लघु सिंचाई विभाग के बोरिंग टेक्नीशियन और जेई की विभागीय योजना के संबंध में बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में शामिल होने के लिए बस्ती सदर विकास खण्ड के बोरिंग टेक्निशियन अमित कन्नौजिया आए। बैठक के दौरान विकास खण्ड सदर में तैनात जेई शरदचन्द ने बोरिंग टेक्निशियन को का...