हमीरपुर, दिसम्बर 3 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में पशुपालन विभाग में आ रही दवाओं का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही विद्यालयों में अव्यवस्था को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी के समुचित जवाब नहीं दे पाने पर उनके खिलाफ आंदोलन करने के लिए बोर्ड ने प्रस्ताव पारित किया। विद्युत विभाग के अवर अभियंता के खिलाफ भी जांच कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। बुधवार को ब्लॉक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव के अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। जिसमें पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। उसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन आरोग्य कल्याण समिति की बैठक न बुलाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग से स्पष्टीकरण मांगा गया। विद्युत विभाग के अवर अभियंता कार्तिकेय त्रिपाठी की कार्यशैली एवं उपभोक्त...