प्रयागराज, जून 30 -- प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटि सर्वेईंग एंड कांट्रैक्ट्स) भर्ती 2025 के ऑनलाइन आवेदन आज से संभावित हैं। बॉर्डर रोड्स आर्गेनाइजेशन, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और केंद्रीय जल आयोग समेत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में जेई भर्ती के लिए 21 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे और 27 से 31 अक्टूबर तक कंप्यूटर आधारित पहले चरण की परीक्षा संभावित है। जेई भर्ती 2024 के लिए देशभर से कुल 483557 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जबकि जेई भर्ती 2023 के लिए लगभग पांच लाख अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...