उरई, नवम्बर 10 -- उरई। उरई के बाहर जालौन हाईवे पर प्रेमी-प्रेमिका में हुए हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो रविवार शाम का बताया जा रहा है। इस ड्रामे के पीछे की वजह प्रेमी का जेई बनने के बाद प्रेमिका से शादी के लिए मुकरना बताया जा रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। फिलहाल मामले की कोई शिकायत पुलिस में नहीं की गई है। उरई के जालौन रोड पर रविवार शाम प्रेमी युगल रेस्टोरेंट से खाना खाकर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी दोनों में शादी को लेकर बातचीत होने लगी इसी को लेकर चलती बाइक पर झगड़ा शुरू हो गया। युवक ने गाड़ी रोकी और बीच रास्ते में ही लड़की को छोड़कर जाने लगा। इस पर लड़की ने रास्ता रोका और बीच सड़क पर बैठकर हंगामा कर जान देने की धमकी देने लगी। इसके बाद दोनों के बीच ब...