उरई, नवम्बर 10 -- एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का प्रकरण तो आपको याद ही होगा। ऐसा ही एक मामला उरई से सामने आया है। इस बार प्रेमिका नहीं बल्कि प्रेमी ने जेई बनते ही धोखा दे दिया और शादी करने से इनकार कर दिया। इसकी खबर लगते ही प्रेमिका जालौन हाईवे पर पहुंची और करीब दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रेमी के जेई बनने के बाद शादी से मुकरने पर प्रेमिका हंगामा कर रही है। यह वीडियो रविवार शाम का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि दो घंटे तक सड़क पर चले हंगामे के बाद प्रेमी-प्रेमिका थाने पहुंच गए। वहां कई घंटे की बातचीत के बाद दोनों समझौता कर चले गए।युवती को हंगामा करते देख लोगों ने बनाए वीडियो उरई के जालौन रोड प...