महाराजगंज, सितम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में जापानी इंसेफेलाइटिस का पहला केस मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है। जेई पीड़ित के गांव चनकपुर में सुबह में स्वास्थ्य महकमा का जमावड़ा हो गया। सीएमओ की देखरेख में सुबह से लेकर शाम तक टोले में निरोधात्मक कार्रवाई हुई। परिवार के छह सदस्यों सहित 33 लोगों की स्लाइड बनाई गई। स्वास्थ्य शिविर में 98 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई। इनमें दो बुखार से पीड़ित मिले। इन्हें दवा उपलब्ध कराने के साथ ही इंसेफेलाइटिस के प्रति जागरूक किया गया। कोठीभार थाना क्षेत्र के बल्हीखुर्द के टोला चनकपुर के चार वर्षीय मासूम में बीते बुधवार की पैथॉलोजी जांच में जेई की पुष्टि हुई। मासूम की हालत गंभीर देख गुरुवार की शाम जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इधर शुक्रवार की सुबह सीएमओ डॉ. श्री...