अमरोहा, अगस्त 3 -- कस्बे के नगर पंचायत सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के गांव नौगावां तगा निवासी शहनाज ने शिकायती पत्र देकर कस्बे के बिजलीघर पर तैनात जेई पर एक महीने बाद भी नया कनेक्शन नहीं करने का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि जेई लगातार चक्कर लगवा रहे हैं। समाधान दिवस में दूसरी शिकायत गांव की ही निवासी शमीमा खातून ने शिकायती पत्र देकर दर्ज कराई। महिला ने बताया कि दो किलोवाट का नया कनेक्शन करने की एवज में जेई बीते एक साल से चक्कर लगवा रहे हैं। जेई ने इसके लिए 15 हजार रुपये की मांग की है। वहीं शिकायत किए जाने की भनक लगने पर संबंधित जेई समाधान दिवस में नहीं पहुंचे, इसको लेकर भी लोगों ने हंगामा किया। डीएम निधि गुप्ता ने बताया कि एसडीओ व एक्सईएन को जेई से बात कर उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने क...