फिरोजाबाद, जून 1 -- जसराना। जसराना में शनिवार को विद्युत विभाग के एक जेई का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया। बिल को कम करने के लिए जेई ने 15 हजार रुपये की रिश्वत ली है, ऐसा आरोप लगाया है। आरोपी जेई के के वीडियो की जांच की बात विभाग ने कहते हुए कहा कि ओटीएस योजना के दौरान यह रुपये लिए गए थे जिसे गलत तरीके से रिश्वत के रुपये बताकर तूल दिया जा रहा है। मामला विद्युत उपखंड मुस्तफाबाद का है। यहां पर जेई राहुल कुमार तैनात हैं और उनका एक वीडियो शनिवार को सामने आया है। वीडियो में कहा जा रहा है कि उपभोक्ता पुष्पेंद्र का आरोप है कि बिल के रुपयों को कम करने के लिए रुपये लिए गए हैं। वायरल वीडियो में जेई द्वारा रुपयों को गिना जा रहा है। कनेक्शन धारकों ने विद्युत उपखंड मुस्तफाबाद पर मामले को लेकर जमकर हंगामा किया था। इस मामले में अधिशासी अभियंता राह...