कानपुर, जुलाई 3 -- पुखरायां। नगरपालिका में बुधवार को होने वाली बैठक का जेई पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सभासदों ने बहिष्कार कर दिया। नगरपालिका बोर्ड में बुधवार को सभासदों की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में पहुंचे सभासद सुनील सचान, प्रमोद कुमार, शबाना, रमेशचन्द्र, निर्भय यादव, अभिजीत सचान, ध्रुव कुमार ओमर, शकील ने जेई पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। सभासदों का आरोप है कि जेई की मनमानी के कारण काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण नहीं हो पा रहे हैं। शिकायत पर जेई मौके पर जाकर निरीक्षण भी नहीं कर रहे हैं। इससे यहां पर समस्या बनी हुई है। वहीं ईओ अजय कुमार ने बताया कि बैठक में कोरम पूरा न होने के कारण बैठक नहीं हो पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...