उन्नाव, अक्टूबर 27 -- उन्नाव। जेई के निलंबन बाद जूनियर इंजीनियर संगठन ने कार्यवाई को गलत बताते हुए मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा है। उन्होंने कार्यवाई को न्याय उचित नहीं बताया। सगंठन ने कार्यवाई पर विचार करने के लिए 72 घन्टे का समय दिया है। कहां की बकाया वसूली में दिए गए लक्ष्य को पूरा करने में हम अभियंताओ की जिम्मेदारी होती है। इसके बावजूद यह कार्यवाई गलत है। असल में शहर के कांशीराम सब स्टेशन से जुड़े कल्याणी मोहल्ला की रहने वाली अनुपमा शुक्ला ने वर्ष- 2022 में सोलर पैनल लगवाया था। तब से बिलिंग के लिए कोई रीडर तक नहीं पहुँचा। अचानक 30 माह का एक साथ 1.31 लाख का बिल पहुँच गया। रीडिंग से मिलान किया तो बिजली बिल गलत लगा। इसकी शिकायत उपभोक्ताओ ने अफ़सरो से की। बिल न सुधरने के तुरन्त बाद कनेक्शन काटा गया तो शिकायत ऊर्जा मंत्री से ...