कुशीनगर, जुलाई 12 -- कुशीनगर। फाजिलनगर कस्बा स्थित बिजली उपकेंद्र पर बिलिंग का कार्य देख रहे सुपरवाजर द्वारा बिल बनाने के नाम पर उपभोक्ताओं से पैसे का लेने के आरोप की पुष्टि हुई है। उपकेंद्र के अवर अभियन्ता ने फूटवेंट ग्रिड बिलिंग के सर्किल सुपरवाइजर को पत्र भेजकर विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। फाजिलनगर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता संदीप मिश्रा ने सर्किल सुपरवाइजर बिलिंग कसया को लिखे पत्र में बताया है कि फाजिलनगर बिजली उपकेन्द्र पर बिलिंग का कार्य देख रहे सुपरवाइजर प्रिंस शाहू और उनके सहयोगी मीटर रीडरों द्वारा क्षेत्र में रीडिंग के नाम पर उपभोक्ताओं से पैसे लेने की शिकायत की मेरे द्वारा जांच की गई। जांच में आरोप सही मिला। इसके बाद मैं उक्त जांच के संबंध में प्रिन्स शाहू से पूछताछ कर रहा था कि वह मुझसे उलझ गया और मेरे साथ अभद्र...