मेरठ, दिसम्बर 28 -- सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एक जेई का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जेई एक मामले में शिकायतकर्ता के घर पहुंचकर उनके पैर छूकर माफी मांग रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता। बताया जा रहा है पूर्व में जेई शहर के एक उपकेंद्र पर तैनात था और अनियमितता के आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। तत्कालीन एमडी ईशा दुहन के निर्देश पर विभागीय जांच बैठाई गई। जांच अभी चल रही है। उनका तबादला दूसरे उपकेंद्र पर कर दिया गया। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में जो पैर छू कर माफी मांगता नजर आ रहा है, उसे जेई बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है वह शिकायत करने वाले व्यक्ति के घर पहुंचकर माफी मांग रहा है। जेई से बात की तो कहा कि वीडियो एआई से तैयार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...