मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा महाराणा प्रताप नगर में मुजफ्फरपुर पूर्वी में कार्यरत ग्रामीण कार्य विभाग के जेई लक्ष्मण पासवान के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। घटना रविवार दोपहर दो बजे की है। इस संबंध में वैशाली जिले के सौंधो गांव निवासी पीड़ित जेई ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने स्थानीय त्रिपुरारी सिंह, मुन्ना सिंह, अरुण सिंह, विशाल सिंह, मदन प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार सिंह और संतोष कुमार सिंह को नामजद आरोपित बनाया है। प्राथमिकी में जेई ने बताया कि वह एक शिकायत की जांच के लिए गया था। इसी बीच आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की है। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...