भदोही, जून 14 -- भदोही, संवाददाता। 50 हजार रिश्वत लेते धराए बीड़ा के कर्मियों पर जिला प्रशासन की गाज गिरी है। जेई विनोद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जबकि संविदा कर्मी की सेवा समाप्त। बता दें कि भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण बीड़ा के जेई विनोद कुमार व संविदा कर्मी को एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को रंगे हाथ पकड़ा था। दोनों नक्शा पास करने के लिए 50 हजार घूस लेते रंगे हाथ कार्यालय के पास मंगलवार को धराए थे। मामले में गोपीगंज थाने में संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। डीएम शैलेश कुमार ने बताया कि जेई पर विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है। जबकि संविदा कर्मी की सेवा को समाप्त। कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी दिशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस किसी भी अधिकारी और कर्मी के खिलाफ शिकायत मिली उसके खिलाफ...