देहरादून, जून 20 -- देहरादून। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन की कोर कमेटी की शुक्रवार को माजरा स्थित संघ भवन बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार सैनी ने यूपीसीएल मैनेजमेंट के स्तर से जारी वरिष्ठता सूची पर सवाल उठाए। कहा कि सीधी भर्ती के जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति के एक साल बाद और सीधी भर्ती के एई को नियुक्ति से पहले ही वरिष्ठता का लाभ दे दिया गया है। इस नियम विरुद्ध जारी की गई वरिष्ठता सूची को हाईकोर्ट में चुनौती दे दी गई है। अध्यक्ष सैनी ने कहा कि यूपीसीएल नियमों और कोर्ट के आदेशों को दरकिनार करते हुए सहायक अभियंताओं की वर्ष 2008-09 की ज्येष्ठता सूची में वर्ष 2010 के सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं को शामिल कर दिया गया है। उन्हें 2008-09 के पदोन्नत सहायक अभियंताओं के ऊपर ज्येष्ठता दे दी गई है। इस मामले में हाईकोर्...