प्रयागराज, जून 30 -- कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटि सर्वेईंग एंड कांट्रैक्ट्स) भर्ती 2025 के ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में जेई के 1340 पदों के लिए अभ्यर्थी 21 जुलाई की रात 11 बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई की रात 11 बजे तक है। आवेदन में त्रुटि संशोधन और उसके लिए फीस जमा करने का मौका एक से दो अगस्त की रात 11 बजे तक मिलेगा। कंप्यूटर आधारित पहले चरण की परीक्षा 27 से 31 अक्टूबर तक जबकि दूसरे चरण की परीक्षा जनवरी-फरवरी 2026 में संभावित है। जेई भर्ती 2024 के लिए देशभर से कुल 483557 जबकि जेई भर्ती 2023 के लिए लगभग पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...