प्रयागराज, मई 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रिपिंग के कारण अल्लापुर में बिजली गुल होने पर कुछ लोगों ने न केवल उपकेंद्र पर हंगामा किया बल्कि जेई के साथ मारपीट भी की थी। इस प्रकरण में जार्जटाउन पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया। सोमवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, शाम को तीनों मुचलके पर रिहा हो गए। अल्लापुर उपकेंद्र के जेई शंकरजी ने जार्जटाउन थाने में अमित कुमार ओझा, मान सिंह यादव और प्रदीप जायसवाल के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को बताया कि 11 मई की शाम को आंधी के कारण मिंटो पार्क उपकेंद्र से 33केवी की लाइन ट्रिप हो गई। तेलियरगंज से सप्लाई सुचारू करने के बाद जैसे ही फीडर ऑन किया तो फिर ट्रिप हो गई। जेई अपने कर्मचारियों के साथ...