जहानाबाद, जुलाई 15 -- किंजर, एक संवाददाता। किंजर थाना क्षेत्र के हाजीपुर ग्राम में 8 जुलाई को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा करपी के जेई एवं अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में आरोपी रॉकी कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि जेई और अन्य कर्मी बिजली मीटर रीडिंग एवं अवैध विद्युत कनेक्शन की जांच एवं रोकथाम करने गए थे। इसी दौरान जेई एवं अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी। घटना में संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इस अभियुक्त के विरुद्ध किंजर थाना में एक और मामला दर्ज है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ एक ही दिन दो मामला दर्ज हुआ है जिसमें ए...