शाहजहांपुर, मार्च 6 -- जेई के दलाल ने बिजली के कनेक्शन के नाम पर उपभोक्ता से 77 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। परेशान उपभोक्ता ने अधीक्षण अभियंता से शिकायत की। फोन पर बात कराए जाने के दौरान अधीक्षण अभियंता ने अपनी पहचान छुपाते हुए दलाल से रुपये कम करने को कहा तो दलाल ने एसई को भी कई तिकड़म समझा दिए। इस पर गुस्साए अधीक्षण अभियंता ने जलालाबाद एक्सईएन से जवाब तलब करते हुए जेई व उसके दलाल के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलान विद्युत उपकेंद्र के लखनपुर गांव के रहने वाले राम कैलाश पिछले कई दिनों निजी नलकूप कनेक्शन कराने के लिए घूम रहे हैं, लेकिन उनका कनेक्शन नहीं हो रहा है। शिकायतकर्ता राम कैलाश द्वारा निजी नलकूप कनेक्शन कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसके बाद जेई का दलाल सोनू 77 हजार रुपए की मांग करने लगा तथा शाम तक एक दिन में स्ट...