मुरादाबाद, जून 21 -- विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने शनिवार को जोन दो व तीन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें बड़ी संख्या में अवैध निर्माण होते हुए मिले। उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। जेई मृत्युंजय चौहान से स्पष्टीकरण भी तलब किया। कहा कि अवैध निर्माण पर हर हालत में कार्रवाई की जाए। लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर मौजूद एमडीए अधिकारियों को अवैध निर्माणों की सूची बनाकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष के तेवरों से कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। जोन दो के अंतर्गत रामपुर दोराहे से जामा मस्जिद रोड तक रामगंगा नदी किनारे स्थित हो रहे निर्माण, शादी हाल, कामर्शियल कांप्लेक्स पर भी गहरी नाराजगी जताई। जोन-प्रभारी सागर गुप्ता एवं प्रभारी प्रवर्तन दल पूरन कुमार को क्षेत्र में चल रहे अनाधिकृत निर्माण ...