गाजीपुर, जुलाई 23 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली उपकेंद्र करीमुद्दीनपुर पर तैनात जेई की ओर से विद्युत व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों से किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ क्षेत्रीय उपभोक्ताओं ने पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसडीओ मुहम्मदाबाद ने जेई के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई किए जाने की मांग की। साथ ही बिजली सप्लाई को जल्द सही कराए जाने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया। करीमुद्दीनपुर बिजली उपकेंद्र से जुड़े फीडर पर विद्युत सप्लाई व्यवस्था की हालत काफी दयनीय हो चुकी है। सोमवार की रात को करीमुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र के लिए आने वाली विद्युत सप्लाई तकनीकी खराबी के चलते बंद हो गई। इसे लेकर क्षेत्र के उपभोक्ता सिद्धार्थ राय ने जेई प्रमोद कुमार को फोन किया। सिद्धार्थ ने आरोप लगाया कि जेई ने हस्तक्षेप न करने की हिदायत देते हुए कड़े ...