मधेपुरा, दिसम्बर 15 -- चौसा, निज संवाददाता।बिजली विभाग चौसा के जेई के खिलाफ उदाकिशुनगंज कोर्ट में दायर एक परिवाद पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने विद्युत अभियंता उदाकिशुनगंज को मामले में जांच कर 15 दिनों में रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया है। दायर परिवाद में एक उपभोक्ता ने जेई पर करीब डेढ़ महीने पूर्व बिजली चोरी करने का झूठा आरोप लगाकर घर में छापेमारी करने और रिश्वत नहीं देने पर थाना में झूठा केस दर्ज कराने का आरोप लगाया है। कोर्ट में दायर परिवाद में चौसा पूर्वी पंचायत के नरधु टोला बसैठा वार्ड 15 निवासी ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि करीब डेढ़ महीने पूर्व चौसा बिजली विभाग के जेई राजीव रंजन और कुछ मानव बल (बिजली मिस्त्री) उसके परिवार वालों को बिना सूचना दिए ही घर में घुसकर बिजली मीटर की जांच करने लगे। जांच के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिलने के ...