मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता। विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान नीलम चौक के समीप एक घर में चोरी से बिजली जलाने का मामला सामने आया। इस संबंध में शहरी क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर ने पूरबसराय थाना में नीलम चौक निवासी मो.ऐजाज के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि जेई दीपक कुमार के आवेदन के आलोक में नीलम चौक निवासी मो. ऐजाज के विरूद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जेई ने बताया कि बिजली चोरी के एवज में मो.ऐजाज पर 26 हजार रुपया जुर्माना भी लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...