हमीरपुर, नवम्बर 17 -- 0 चोरों ने सीसीटीवी कैमरों की कनेक्टिविटी हटाई 0 चोरी की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शुरू की जांच पड़ताल फोटो-22- चोरी की घटना के बाद जांच करती पुलिस। राठ, संवाददाता। उरई नहर बाईपास छोटी जुल्हैटी मोहल्ले में रविवार रात विद्युत विभाग के अवर अभियंता के सूने घर का ताला तोड़कर चोर बेड की रैक से अंगूठी, चेन सहित 13 हजार रुपये चोरी कर ले गए। चोरी से पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की कनेक्टिविटी अलग कर दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। कस्बे की उरई नहर बाईपास छोटी जुल्हैटी मोहल्ला निवासी शैलेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि वह राजापुर चित्रकूट में विद्युत विभाग में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत है। वह परिजन के साथ घर में ताला डालकर 7 दिन पहले राजापुर गए थे। सोमवार सुबह 5 बजे मोबाइल फोन पर घर की लोकेशन चेक की तो स्क्री...