मऊ, अगस्त 9 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्रामसभा सेमरी जमालपुर स्थित बिजली उपकेन्द्र में अवर अभियंता के सरकारी आवास का विगत छह अगस्त को ताला तोड़कर दिनदहाड़े चोर अंदर घुस गए थे। कमरे की अलमारी में रखी 40 हजार रूपये नकदी सहित लाखों के आभूषण चुरा लिए थे। जेई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। देवरिया जनपद के ग्राम सभा भूड़ीपाकड़ निवासी आशीष मौर्या पुत्र अंगद मौर्या उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ट्रांसमिशन 132 केवी बिजली उपकेन्द्र में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए अवर अभियंता ने बताया कि वह विभाग के सरकारी आवास टाईप द्वितीय में निवासरत हैं। विगत छह अगस्त की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे वह ऑफिस चले गए थे। दोपहर करीब 12 बजे उनकी प...