बांदा, दिसम्बर 17 -- पैलानी संवाददाता। जसपुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत रामपुर में नमामि गंगे के तहत सरकार ने पानी के लिए पाइपलाइन व टंकी बना दी है। लेकिन यह सब अब शोपीस साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जेई रमेश कुमार गुप्ता और ठेकेदार की लापरवाही से पेयजल नहीं मिल रहा है। टंकी में 21 नवंबर को मोटर खराब हो गई थी। अभी तक सही नहीं कराया गया है। ग्रामीण गोलू द्विवेदी, जोगिंद सिंह, बिहारी पांडे, पंचा प्रजापति, विनय यादव आदि ने टंकी परिसर पहुंचकर नारेबाजी कर विरोध जताया। जेई रमेश कुमार गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि दो से तीन दिन के अंदर नई मोटर लगा दी जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था नहीं होती तो वह चक्का जाम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...