एटा, अप्रैल 24 -- अलीगंज में 132 केवीए विद्युत स्टेशन पर पुराने उपकरणों से कॉपर और एल्यूमीनियम निकालकर उसको जेई की गाडी में रखने का सोशल मीडिया पर वीडियोवायरल रहा है। (वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता) मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो जांच में बैठ की गई है। मामले की जांच करने के लिए गंगनपुर एसडीओ को भेजा गया है। जांच करने आए एसडीओ ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल को रखवा लिया है। एसडीओ ने जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने की बात कहीं। अलीगंज विद्युत स्टेशन से कॉपर,एल्यूमीनियम चोरी वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद विद्युत निगम में हड़कंप मच गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ कर्मचारी पुराने विद्युत उपकरणों से कॉपर, एल्यूमीनियम को निकाल रहे हैं। वीडियो में विद्युत स्टेशन के जेई भी दिखाई दे रहे...