बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- डिबाई और शिकारपुर के जेई की बहाली को लेकर जेई संगठन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब सोमवार को सभी जेई ने अपने मोबाइल नंबर की कॉल चीफ इंजीनियर के मोबाइल पर डायवर्ट कर दी हैं। जेई संगठन का कहना है कि जल्द बहाली न होने पर पूरी तरह से कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया जाएगा। डिबाई खंड के काली नदी बिजलीघर और शिकारपुर डिवीजन के रौंडा बिजलीघर क्षेत्र में एक अप्रैल को ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद जेई मनमोहन और ज्योति प्रकाश को निलंबित कर दिया था। जेई संगठन ने दोनों के निलंबन को गलत बताते हुए विरोध किया। सोमवार को संगठन से जुड़े जेई चीफ इंजीनियर कार्यालय पर पहुंचे। जहां धरने पर बैठकर दोनों जेई की बहाली की मांग की गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष आरसी द्विवेदी ने कहा कि चीफ इंजीनियर शांतिपूर्वक आंदोलन का दमन करने के प्रयास में लगे है। विभागी...