बस्ती, अक्टूबर 11 -- बस्ती। इंटरलाकिंग कार्य मानक विहीन व अन्नपूर्णा भवन बैड ड्राइंग के अनुरुप नहीं पाए जाने पर बीडीओ ने अवर अभियंता (आरईडी) का वेतन रोकते हुए सचिव व तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। बीडीओ अनिल यादव ने बताया कि सल्टौआ क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुर के प्रा.वि. परिसर व ग्राम पंचायत बांसापार में पिचरोड से अन्नपूर्णा एकेडमी तक इंटरलाकिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रा.वि. शिवपुर में इंटरलाकिंग का कार्य समतल नहीं था। वहीं जांच में बांसापार में कई जगह पर इंटरलाकिंग कार्य टूटा पाया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया तो बीते छह से आठ अक्टूबर तक जेई आरईडी लालजी निषाद बिना कारण बताए अनुपस्थित पाए गए जो खेदजनक है। जिसको देखते हुए वेतन बाधित करने का निर्देश दिया गया है। उसक...