प्रयागराज, जुलाई 20 -- फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल और इलाहाबाद सांसद उज्ज्वल रमण सिंह से मिलकर बिजली विभाग के अफसरों ने फीडबैक लिया। सांसदों ने क्षेत्रीय समस्याओं और जनता की शिकायतों को लेकर सुझाव दिए। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर राजेश कुमार और अधीक्षण अभियंता भरत सिंह ने सांसद प्रवीण पटेल से मुलाकात की और बिजली विभाग की आरडीएसएस प्लान के बारे में अवगत कराया। इस दौरान सांसद ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए, जिसमें विभाग के लाइनमैन और जेई की भूमिका सबसे अहम है। आम जनता की पहली सीधी पहुंच जेई और लाइनमैन तक होती है, इसलिए उनकी सक्रियता बढ़ाई जाए। उपभोक्ता जब भी शिकायत करें, तो बिना देर किए मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन उपकेंद्रों को महाकुम्भ के समय स्वीकृति मिली थी, उन्हें शीघ्र ...