हापुड़, जून 3 -- क्षेत्र में ऊर्जा निगम द्वारा अवैध वसूली और किसानों के उत्पीडऩ से परेशान होकर भाकियू टिकैत कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा। कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जेई और लाइनमैन को हटाने की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा के नेतृत्व में सोमवार को सिंभावली में ऊर्जा निगम के एसडीओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ था। दूसरे दिन भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना जारी रखा। किसानों ने कहा गढ़ और सिंभावली क्षेत्र में ऊर्जा निगम के अधिकारी मनमानी ढंग से अपने कार्य कर रहे हैं। किसानों के नलकूप और निजी कनेक्शन पर रिश्वत की मांग की जाती है। जब इस संबंध में उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाती है, तो वह उनका बचाव करते हैं। किसानों ने कहा कि ऊर्जा निगम की मनमानी नहीं चल...