गिरडीह, जून 3 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जेई एडवांस के रिजल्ट में जमुआ के शिवांश सेठ ने बाजी मारी। शिवांश देश स्तर पर कैटेगरी में 2345 वां रैंक लाकर जमुआ पूरे जिले का नाम रौशन किया है। शिवांश जेई मेंस में 99.2% एवं जेई एडवांस में 2345 वां रैंक लाया। शिवांश इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। बताया कि उसने घर पर रहकर ऑनलाइन तैयारी की थी। उन्होंने इम्पेरियल स्कूल ऑफ लर्निंग में मैट्रिक तक की पढ़ाई की। बारहवीं प्लस टू हाई स्कूल दुम्मा से की है। इस दौरान जेई की तैयारी को लेकर हजारीबाग गया पर वहां कुछ दिन रहकर वह पुनः घर आ गया और ऑनलाइन तैयारी कर इस मुकाम को हासिल किया। शिवांश मूल रूप से मिर्जागंज का रहने वाला है। वर्तमान में जमुआ मेन रोड पर इसका घर है। इसके पिता संतोष कुमार सेठ जमुआ में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाते हैं जबकि म...