लखनऊ, दिसम्बर 17 -- समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालयों के छात्राओं को जेईई-नीट की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की गई है। ऐसे छात्र जो मुफ्त कोचिंग की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं उनके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 दिसंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगी। जेईई-नीट की मुफ्त कोचिंग के लिए 29 सर्वोदय विद्यालयों की छात्राएं शामिल होंगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन एक्स नवोदय फाउंडेशन, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मिर्जापुर की ओर से किया जाएगा। ऐसी बालिकाएं जो कक्षा 10 में अध्ययनरत हैं और आगामी सत्र में वह कक्षा 11 गणित वर्ग या फिर जीव विज्ञान वर्ग में प्रवेश लेंगी। इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की तैयारी की कोचिंग करने के लिए 175 और नीट की तैयारी के लिए 878 छात्राएं...