बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- हाल ही में संपन्न हुई जेईई मैंस परीक्षा में डीपीएस और रैनेसा स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। छात्रों की सफलता पर विद्यालयों में हर्ष का माहौल है। नगर के यमुनापुरम स्थित डीपीएस के प्रधानाचार्य डीएस यादव ने बताया कि अमर्त्य प्रताप सिंह ने 99.55, आयुष चौधरी ने 94.77, हर्षदीप सिंघारिया ने 94.42, आदित्य जैन ने 93.65, आर्यश मित्तल ने 93.17, खुशवंत ने 92.78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों में जो भी परिणाम जारी हुए हैं उनमें डीपीएस के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी छात्रों को मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया है। छात्रों की सफलता पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। उधर,रैनेसा स्कूल के छात्र लक्...