बुलंदशहर, फरवरी 15 -- नगर के रैनेसा स्कूल के तीन छात्रों ने जेईई मैंस परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है। प्रधानाचार्य अशोक माथुर ने बताया कि परिणाम में छात्र लक्ष्य विक्रम नंदा ने 92.5, विशाल यादव ने 92.3, मयंक अग्रवाल ने 90.5 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। गत दिनों इसका परिणाम जारी हुआ था। उन्होंने बताया कि छात्रों की मेहनत से यह विद्यालय का नाम रोशन हुआ है। शिक्षा को लेकर विद्यालय हमेशा अग्रसर है। विद्यालय के मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा, प्रशासक वरुण कौशिक ने छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया है। उप प्रधानाचार्य कुलदीप सिंघल सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...