जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि कक्षा 12 के वे छात्र-छात्राएं, जो जेईई (मेन) 2026 परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें कक्षा 11 का रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य रूप से दिया जाए। बोर्ड ने 30 अक्तूबर 2025 को जारी सर्कुलर में स्पष्ट किया था कि जेईई (मेन) आवेदन फॉर्म में कक्षा 11 का रजिस्ट्रेशन नंबर भरना जरूरी है। इसके बावजूद कई छात्रों और अभिभावकों ने शिकायत की कि स्कूलों से उन्हें यह नंबर नहीं मिला। बोर्ड ने इस मामले को गंभीर माना और सभी स्कूलों को फिर से निर्देश दिए हैं कि जेईई (मेन) 2026 में भाग लेने वाले सभी छात्रों को समय पर 11वीं का रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...