नई दिल्ली, मई 26 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने जेईई मेन परीक्षा के स्कोरकार्ड में कथित विसंगतियों का आरोप लगाने वाली याचिका के बाद एनटीए को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने परिणाम की सटीकता और पारदर्शिता पर चिंता जताई गई। न्यायमूर्ति विकास महाजन की पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील की दलीलें सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई 29 मई को तय की है। अधिवक्ता अजय कुमार के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता मस्कट, ओमान में पढ़ने वाला एक भारतीय नागरिक 23 जनवरी व 2 अप्रैल को आयोजित सत्रों में जेईई मेन 2025 के लिए उपस्थित हुआ था। याचिका में एक विसंगति को उजागर किया गया जिसमें एक ही आवेदन संख्या से जुड़े स्कोरकार्ड में दो अलग-अलग प्रतिशत प्रदर्शित किए गए हैं। दोनों स्कोरकार्ड की प्रतियां स्पष्टीकरण के लिए एनटीए को भेजी गईं, लेकिन 13 मार्च को एनटीए न...