मेरठ, अप्रैल 20 -- मेरठ। शुक्रवार देर रात जारी जेईई मेन के परिणाम में मेरठ के मेधावियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। एनआईटीज और ट्रिपलआईटीज में प्रवेश के लिए जरूरी और आईआईटी में प्रवेश के पहले चरण में मेरठ में वंश गुप्ता टॉपर बने हैं। वंश ने 99.97 पर्सनटाइल हासिल करते हुए उपलब्धि हासिल की है। वंश ने टॉप-500 रैंक में मेरठ से जगह बनाई है। वंश गुप्ता की एआईआर (ऑल इंडिया रैंक) 453 है। वंश गुप्ता का लक्ष्य जेईई एडवांस पर है और वह आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं। वंश गुप्ता के अनुसार जितनी मेहनत की, उसी के अनुसार परिणाम आया है। उन्हें थोड़ा और बेहतर की उम्मीद थी। वंश के अनुसार फिलहाल वह जेईई एडवांस की तैयारी पर केंद्रित हैं। वंश के अनुसार देश के टॉप रैंक होल्डर्स की पहली प्राथमिकता आईआईटी बॉम्बे होत...